
श्रीकेदारनाथ यात्रा मार्ग पर फंसे बीमार यात्रियों को SDRF ने पहुँचाया अस्पताल
जनपद रुद्रप्रयाग, श्रीकेदारनाथ यात्रा मार्ग पर मुनकटिया स्लाइडिंग जोन में SDRF का रेस्क्यू अभियान, 02 बीमार यात्रियों को सुरक्षित पहुँचाया अस्पताल
आज 03 सितम्बर 2025 को SDRF पोस्ट सोनप्रयाग को आपदा कंट्रोल रूम रुद्रप्रयाग से सूचना प्राप्त हुई कि गौरीकुंड से सोनप्रयाग की ओर आ रहे दो बीमार यात्री मुनकटिया के पास रोड मार्ग अवरुद्ध होने के कारण फँसे हुए हैं।
सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सब-इंस्पेक्टर भगत कंडारी के हमराह SDRF टीम तत्काल रवाना हुई तथा दोनों बीमार व्यक्तियों को सुरक्षित स्लाइडिंग जोन पार कराकर एंबुलेंस के माध्यम से सोनप्रयाग अस्पताल पहुँचाया गया।