उत्तराखंड
मुख्यमंत्री से बात कर हल करेंगे शिक्षकों की समस्या : गुलाबो देवी

मुख्यमंत्री से बात कर हल करेंगे शिक्षकों की समस्या : गुलाबो देवी ।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
भगवा परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश प्रवक्ता संतोष उपाध्याय और महेन्द्र सिंह जी के नेतृत्व में प्रदेश की शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी से उनके निवास चंदौसी जाकर मिला ।
प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री से सन् 2004 से पहले नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग दोहराई । शिक्षकों ने कहा कि 2004 से पहले नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने का सरकार कई बार मन बना चुकी है लेकिन किसी न किसी कारण से यह लागू नहीं हो पा रही है इससे सरकार की छवि खराब हो रही है।
इस अवसर पर संतोष उपाध्याय,सत्येंद्र सक्सेना,महेंद्र सिंह, डॉक्टर सुबोध अस्थाना,राज पाल सिंह,चंद्रसेन श्रीवास्तव, नौवहार सिंह,प्रवीण मिश्रा,कौशल उपाध्याय आदि उपस्थित थे।