
ISRO में चयन — उत्तराखंड के बेटे शुभम यादव ने रचा इतिहास!
AK’s Institute of Nursing, Dehradun के छात्र शुभम यादव ने ISRO (Indian Space Research Organisation) की All India Nursing Officer परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर न सिर्फ़ अपने परिवार का, बल्कि पूरे उत्तराखंड राज्य और संस्थान का नाम रोशन कर दिया है।
एक साधारण परिवार से निकलकर असाधारण सफर
शुभम यादव के पिता आशोक यादव, देहरादून के एक निजी अस्पताल में वरिष्ठ वार्ड असिस्टेंट हैं। उनके बेटे ने GNM के बाद AK’s Institute of Nursing, Dehradun से ISRO की तैयारी शुरू की और पहले ही प्रयास में टॉप रैंक हासिल कर ली।
दिन-रात की मेहनत और श्रेष्ठ मार्गदर्शन
शुभम की सफलता उनकी कड़ी मेहनत और AK’s Nursing Institute की गुणवत्तापूर्ण गाइडेंस का परिणाम है। यह साबित करता है कि यदि सही दिशा और समर्पण हो
, तो पहली बार में भी ISRO जैसी प्रतिष्ठित संस्था में चयन संभव है।
सफलता का श्रेय
शुभम यादव ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपनी माता – पिता और अपने मार्गदर्शक संस्थान AK’s Institute of Nursing, Dehradun को दिया।
AK’s Institute — Nursing Toppers की पहली पसंद
AK’s Nursing Institute आज उत्तर भारत का वह नाम बन चुका है, जहां से लगातार NORCET, GMCH, AIIMS, ISRO जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में टॉप रैंक प्राप्त हो रही हैं।
शाखाएं: Dehradun | Chandigarh
संपर्क करें: 7060133399 | 8279723292