
संवादाता : विनय उनियाल,
देहरादून : जनपद रुद्रप्रयाग के घोलतीर में एक टेंपो ट्रैवलर के पानी में गिरने की सूचना है l प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यात्री रुद्रप्रयाग से ऊपर की ओर जा रहे थे l रेस्क्यू टीम के द्वारा बताया गया है कि 02 बच्चे, 02 महिला,03 पुरुषों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेज दिया गया है l वाहन में कुल 18 व्यक्ति सवार थे l इनमें से 07 लोगों को अस्पताल भेज दिया गया है l 01 मृतक है, बाकी 10 लोगों की खोजबीन जारी है l पुलिस फोर्स एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू अभियान चला रही हैं l सूचना सादर सेवा में प्रेषित है l