
एसडीआरएफ की तत्परता से नदी में कूदने वाली युवती सकुशल बचाई गई
आज 11 अक्टूबर 2025 को पोस्ट अगस्त्यमुनि से अपर उपनिरीक्षक हरीश बंगारी को डीसीआर रुद्रप्रयाग से सूचना प्राप्त हुई कि सोडी नामक स्थान पर एक महिला ने नदी में बह गई है।
सूचना पर एसडीआरएफ टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचने पर पाया गया कि एक नेपाली मूल के व्यक्ति द्वारा उक्त युवती को नदी से सकुशल निकाल लिया गया था।
टीम द्वारा युवती को तत्परता दिखाते हुए बिना समय गंवाए सुरक्षित रोड हैड तक पहुँचाया गया तथा प्राथमिक उपचार हेतु 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।
उक्त युवती की पहचान —
नाम: शिक्षा पुत्री देवी लाल
उम्र: 18 वर्ष