
इंडियन आइडल विजेता और उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर पवनदीप राजन का सड़क हादसा, हालत गंभीर
अमरोहा, उत्तर प्रदेश:
इंडियन आइडल सीजन-12 के विजेता और उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक पवनदीप राजन एक भीषण सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। यह हादसा सोमवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में दिल्ली-नेशनल हाईवे पर हुआ, जब पवनदीप अपने दो साथियों के साथ उत्तराखंड से दिल्ली जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उनकी कार तेज रफ्तार में थी और असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में पवनदीप राजन समेत तीन लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद नोएडा के लिए रेफर कर दिया गया है।
चिकित्सकों के मुताबिक, पवनदीप राजन की हालत गंभीर बनी हुई है। उनके दोनों पैरों और एक हाथ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। वहीं उनके अन्य दो साथी भी चोटिल हैं, लेकिन खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पवनदीप के प्रशंसकों और संगीत जगत में चिंता की लहर दौड़ गई है।
पवनदीप राजन, जो उत्तराखंड के चंपावत जिले से ताल्लुक रखते हैं, अपनी मधुर आवाज़ और बहुमुखी प्रतिभा के लिए जाने जाते हैं। इंडियन आइडल-12 के विजेता बनने के बाद उन्हें उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया था।
फिलहाल, नोएडा के एक बड़े अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है, और डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम उनकी देखरेख कर रही है। परिवार व प्रशंसकों की ओर से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।
#PawandeepRajan #IndianIdol12Winner #CarAccident #LatestUpdates