उत्तराखंडदेहरादून

स्थानीय लोगों की सूचना पर पौड़ी पुलिस ने अराजक तत्वों के अस्थाई ठिकानों पर मारा छापा,ठिकाने किए ध्वस्त…

स्थानीय लोगों की सूचना पर पौड़ी पुलिस ने अराजक तत्वों के अस्थाई ठिकानों पर मारा छापा,ठिकाने किए ध्वस्त।

संवादाता : विनय उनियाल,

देहरादून : कोतवाली कोटद्वार में कुछ स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई कि सिंबलचौड़ कोटद्वार में सुखरों नदी के पास जंगल में कुछ अराजक/शरारती तत्वों द्वारा चोरी छुपे अस्थाई ठिकाना बनाकर वहां पर नशे आदि का सेवन किया जा रहा है जिससे स्थानीय माहौल खराब हो रहा है। इस प्रकार की शिकायतों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों द्वारा बताई गई सूचना के आधार पर अराजक, अवांछनीय/शरारती तत्वों के अस्थाई ठिकानों पर जाकर छापेमारी की कार्यवाही की गई तथा अवैध रूप से बनाई गई सभी अस्थाई झोपड़ी नुमा ठिकानों को स्थानीय लोगों की मदद से तोड़ कर ध्वस्त कर दिये गए। साथ ही इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल 112 पर करने हेतु स्थानीय लोगों को बताया गया। इस प्रकार की अनियमिताओं वाले क्षेत्रों में कोटद्वार पुलिस द्वारा गस्त की जा रही है और अराजक व शरारती तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button